Rohit Sharma Sixes: रोहित शर्मा ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, हिटमैन ने शाहिद अफरीदी को छोड़ा पीछे
Rohit Sharma
Highlights
- रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड
- रोहित ने शाहिद अफरीदी को छोड़ा पीछे
- वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में रोहित ने बनाए 33 रन
Rohit Sharma Sixes: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 में 16 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 2 चौकों के साथ 3 छक्के भी लगाए। पारी के तीसरे छक्के ने उन्हें एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया। इस सिक्स के साथ उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सिक्स लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए।
छक्के लगाने के मामले में शाहिद अफरीदी से आगे निकले रोहित शर्मा
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के छक्कों की संख्या शाहिद अफरीदी से ज्यादा हो गई है। उन्होंने ये कीर्तिमान अमेरिका के फ्लोरिडा में विंडीज के खिलाफ सीरीज के चौथे टी20 मैच में बनाया। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के नाम अब 477 छक्के हो चुके हैं। विंडीज के खिलाफ पारी का तीसरा सिक्स लगाकर उन्होंने शाहिद अफरीदी के 476 सिक्स के आंकड़े को पार किया। सर्वाधिक छक्के लगाने की लिस्ट में रोहित से ऊपर अब सिर्फ एक बल्लेबाज है। कैरैबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 553 छक्के लगाए हैं। इस सूची में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम हैं। मैक्कलम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 398 सिक्स लगाए हैं। वहीं उन्हीं के हमवतन मार्टिन गप्टिल पांचवें नंबर पर हैं। गप्टिल ने कुल 379 छक्के लगाए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज
- क्रिस गेल – 553 सिक्स
- रोहित शर्मा – 477 सिक्स
- शाहिद अफरीदी – 476 सिक्स
- ब्रैंडन मैक्कलम – 398 सिक्स
- मार्टिन गप्टिल – 379 सिक्स
रोहित के किस फॉर्मेट में कितने सिक्स
रोहित शर्मा ने सबसे कम छक्के टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं। उन्होंने सबसे बड़े फॉर्मेट 45 मैच में 64 छक्के लगाए हैं और टेस्ट फॉर्मेट में सिक्स लगाने के मामले में वे 23वें नंबर पर हैं। वनडे फॉर्मेट में रोहित ने 233 मैच में 250 सिक्स लगाए हैं और वे इस प्रारुप में चौथे नंबर पर हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में रोहित 132 मैच में 163 छक्के लगाए हैं और वे इस फॉर्मेट में दूसरे नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा के छक्के
- टेस्ट – 64 सिक्स
- वनडे – 250 सिक्स
- T20I – 163 सिक्स