OnePlus Nord Buds CE TWS भारत में हुआ लॉन्च, एक बार चार्ज होकर 20 घंटे तक करेगा काम
हाइलाइट्स
कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड बड्स CE ईयरबड की कीमत 2,299 रुपये रखी है.
ग्राहक वनप्लस नॉर्ड बड्स CE को मूनलाइट व्हाइट और मिस्टी ग्रे कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं.
OnePlus नॉर्ड बड्स CE ईयरबड की पहली सेल 4 अगस्त को रखी जाएगी.
वनप्लस (OnePlus) ने भारत में अपना नया नॉर्ड TWS ईयरबड OnePlus Nord Buds CE TWS लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस ईयरबड की कीमत 2,299 रुपये रखी है, और ग्राहक इसे मूनलाइट व्हाइट और मिस्टी ग्रे कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं. इस ईयरबड की पहली सेल 4 अगस्त को रखी जाएगी, जो कि फ्लिपकार्ट और वनप्लस.कॉम के ज़रिए होगी. इस ईयरबड की सबसे खास बात इसकी 20 घंटे की बैटरी लाइफ, 13.4mm ड्राइवर, एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और 3.5gm वज़न है.
वनप्लस नॉर्ड बड्स CE सेमी इन-ईयर स्टाइल डिज़ाइन के साथ आता है, जिसका मतलब है कि यह इंटरचेंजेबल ईयरटिप्स के साथ नहीं आता है. बड्स AAC और SBC फॉर्मेट को सपोर्ट करते हैं. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें IPX4 स्वेट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलती है.
नॉर्ड बड्स सीई में 13.4 मिमी डायनेमिक बास ड्राइव है और वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 है. ये बड्स कॉल के लिए एआई नॉइज़ कैन्सिलेशन के साथ आते हैं.
दमदार है बैटरी
पावर के लिए इस ईयरबड में 27mAh की बैटरी मिलती है, और केस में 300mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करके लगातार 20 घंटे तक चलाया जा सकता है. दावा किया गया है कि एक बार चार्ज करने पर बड्स 4.5 घंटे तक म्युजिक प्लेबैक या फोन कॉल के 3 घंटे तक चल सकता है.
(ये भी पढ़ें- Samsung से लेकर OnePlus तक, अगस्त में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं ये धाकड़ स्मार्टफोन)
इसमें चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट मिलता है, जिसके जरिए 10 मिनट का फास्ट चार्ज 81 मिनट का प्लेबैक प्रदान करता है.
मिलेगा Fast Pair फीचर
वनप्लस एक फास्ट पेयर फीचर प्रदान करता है जो ईयरबड्स को वनप्लस स्मार्टफोन से कनेक्ट करने की अनुमति देता है. इसमें साउंड मास्टर इक्वलाइज़र मिलता है, और HeyMelody ऐप के साथ भी कंपैटिबल है. कंपनी के मुताबिक, OnePlus Nord Buds CE के लिए ऐप का iOS वर्जन उपलब्ध नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Oneplus, Tech information, Tech information hindi
FIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 15:48 IST