मीराबाई चानू के फैन बने ‘सुपरहीरो’, THOR की बधाई पर खुश हैं वेटलिफ्टर
दरअसल, ‘एवेंजर्स’ के सुपरहीरो थोर यानी क्रिस हेम्सवर्थ ने मीराबाई चानू की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है. क्रिस ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ”वह योग्य है! बधाई हो, सैखोम, आप लीजेंड.” थोर से मिली इस तारीफ से मीराबाई भी खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. उन्होंने थोर की इस बधाई का जवाब देते हुए लिखा है, ”आपको बहुत-बहुत धन्यवाद @chrishemsworth. हमेशा आपको देखना पसंद करती हूं.”