पावरफुल बैटरी लैस सैमसंग का Galaxy A23 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस
हाइलाइट्स
Samsung ने अपना गैलेक्सी A23 5G फोन लॉन्च कर दिया है.
स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
नई दिल्ली. दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड Samsung ने आज अपना Galaxy A23 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. सैमसंग ने हैंडसेट को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर कुछ इमेज और स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया है. फोन 6.6 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले फुल-एचडी+ स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ पेश किया है.
फिलहाल कंपनी ने फोन के प्रोसेसर बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. यह डिवाइस ऑक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित है. स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में फोटोग्राफी के लिए क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है.
Galaxy A23 5G की कीमत
दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा नहीं की है. बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी A22 5G के 6GB रैम + 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को पिछले साल जुलाई में भारत में 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. वहीं, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये थी. सैमसंग के गैलेक्सी A23 भी इसी रेंज में आ सकता है.
यह भी पढ़ें- 6,249 रुपये जितना सस्ता हुआ 64GB स्टोरेज वाला धांसू स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी
फोन के स्पेसिफिकेशंस
Samsung A23 5G में 6.6 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले फुल-एचडी+ स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है. यह हैंडसेट एंड्रॉयड 12 आधारित वन यूआई 4.1 पर चलता है. सैमसंग A23 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 और डुअल-बैंड वाईफाई सपोर्ट दिया गया है.
5,000mAh की बैटरी
Samsung A23 5Gमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर, एक जायरो सेंसर, एक एक्सेलेरोमीटर, एक जियोमैग्नेटिक सेंसर, एक ग्रिप सेंसर, एक वर्चुअल लाइटिंग सेंसर और एक वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलता है. फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है. सैमसंग द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में Galaxy A23 5G को पिंक, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है.
50 मेगापिक्सल कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी A23 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और दूसरा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. हैंडसेट के फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Galaxy, Samsung, Smartphone
FIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 16:12 IST